फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग कैसे करें, बताया पुलिस ने
कोरबा 20 जून। तापमान का पारा ऊपर चढने के साथ कई प्रकार की स्थितियां निर्मित हो रही है और ऐसे में कहीं भी आग लग सकती है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति में लोग हिम्मत से काम लेकर कैसे नियंत्रित कर सकते हैं, कटघोरा में पुलिस ने आम लोगों को संक्षिप्त कार्यक्रम में फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी।
पुलिस को अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति में बचाव और राहत को लेकर अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। जनसाधारण को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी उसे मिली हुई है। कटघोरा पुलिस थाना परिसर में रविवार को सुबह इसी अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम रखा गया। अलग-अलग वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों को यहां आमंत्रित किया गया। मौजूदा सीजन से जुड़ी चुनौतियों और इसके खतरों के बारे में चर्चा के साथ समाधान के रास्ते भी बताए गए। यहां पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मी के द्वारा लोगों को बताया गया कि जिन स्थानों पर फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध है ,उसका उपयोग बड़े आसान तरीके से कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ यह भी कहा गया कि ऐसी दुर्घटनाओं के दौरान धैर्य और हिम्मत दिखाने की जरूरत होती है। कई और सलाह लोगों को दी गई और उनसे कहा गया की दुर्घटना की स्थिति में पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वहन भी करें। थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से भी अनेक मामलों में अच्छे परिणाम आए हैं और सकारात्मक भावना के साथ स्थितियों को बेहतर किया जा सकता है।