लोनर हाथी ने मोहनपुर में मचाया उत्पातः अनाज को किया चट, ग्रामीण के घर को ढहाया

कोरबा 01 जून। जिले के कटघोरा वन मंडल अतंर्गत केंदई व एतमा नगर रेंज के बाद अब हाथियों ने पसान रेंज में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की रात बीजाडाड़ -बरदापखना के रास्ते अचानक धमके लोनर हाथी ने यहां ग्राम मोहनपुर में जमकर उत्पात मचाया इस दौरान लोनर ने भारत सिंह नामक एक ग्रामीण के घर को न केवल निशाना बनाते हुए ढहा दिया बल्कि वहां रखे धान व अन्य अनाज को चट करने के साथ घरेलू समानों को भी नुकसान पहुंचाया है।

पीडित ग्रामीण द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और रात में लोनर द्वारा किए गए नुकसानी का आकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की। जानकारी के अनुसार लोनर हाथी का उत्पात गांव में काफी देर तक चला इस दौरान ग्रामीण डर के मारे अपने घरों मेेंक डूब के रहे । मोहनपुर में उत्पात मचाने के बाद लोनर सुबह होने से पहले पसानबीट में स्थित कोसाबाड़ी पहुंच गया है। लोनर को यहां आज सुबह विश्राम करते हुए देखा गया । सहायक रेंजर ईश्वर मानिकपुरी ने बताया कि लोनर हाथी इस समय उनके सर्किल में है वन अमला द्वारा उसकी निगरानी की जा रही है। आसपास गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सर्तक करने का काम शुरू कर दिया गया है। उधर केंदई रेंज के लालपुर व कापानवापारा में हाथियों का दो दल विचरण रत है। ये दल यहां काफी दिनों से डेरा जमाए हुए है। दल में मौजूद हाथी दिन भर जंगल व पहाड़ में रहता है। शाम होने पर नीचे उतरकर पानी पीने के बाद पुनरू वापस चलसा जाता है। एतमा नगर रेंज के पचरा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे है। जो फिलहाल शांत है इस बीच कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में एक लोनर हाथी की ऐंट्री धरमजयंगढ़ वन मड़ल से हुई है। लोनर कल रात कुदमुरा की सीमा पर प्रवेश किया अब और जंगल के रास्ते जिल्गा पहुंचकर यहां के जंगल में डेरा डाल दिया। हाथी के जिल्गा पहुंचने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर उसकी निगरानी में जुट गया है।

Spread the word