हाईवा की चपेट में आने से इंटक कार्यकर्ता की मौत

ठेका कंपनी ने परिजनों को दिया 3 लाख का मुआवजा

कोरबा 31 मई। एसईसीएल की मानिकपुर परियोजना में नियोजित एक ठेका कंपनी के हाईवा ने मजदूर संघ इंटक से जुड़े कुदरी निवासी अश्वनी पटवा पिता शिव कुमार पटवा को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। पटवा की मौत पर विरोध जताते हुए यूनियन प्रतिनिधियों एवं श्रमिकों ने इंटक नेता गोपाल नारायण सिंह के मार्गदर्शन में घटना स्थल पर प्रदर्शन किया था तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा तथा एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग रखी थी।

जिस पर ठेका कंपनी के मैनेजर ने आश्वासन देते हुए हड़ताल को खत्म कराया था। कंपनी द्वारा आज अपने वादा अनुसार अश्वनी के परिजनों को 3 लाख रुपए का मुआवजा नगद प्रदान किया गया, साथ ही यह भी कहा कि मृतक के भाई को कंपनी में रोजगार देने कार्यवाही की जा रही है। मुआवजा दिलाने में पूर्व पार्षद सीताराम चौहान, अशोक नारंगे, संतोष यादव, अश्वनी, रितेश, सुरेंद्र व कैलाश की प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने कहा है कि उनका संगठन मजदूर हित में सदैव काम करता रहेगा।

Spread the word