CG COAL SCAM : 4 दिन की निगरानी.. खेतों में धरपकड़.. IAS रानू साहू का भाई पीयूष साहू हिरासत में
गरियाबंद 24 मई। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले में ईओडब्लू की टीम ने घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक आईएएस रानू साहू के भाई पीयूष साहू को आज शाम हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पीयूष साहू को उनके गृह ग्राम पांडुका जिला गरियाबंद में घर से भागते वक्त हिरासत में लिया गया है। इस दौरान ईओडब्ल्यू के सात से आठ अधिकारी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने बताया के एक अनजान व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से पीयूष साहू के घर पर नजर रख रहा था। आज शाम जैसे ही पीयूष घर पहुंचा तो एक-दो घंटे पश्चात ही ईओडब्ल्यू के 7-8 अफसरों की टीम ने घर की घेराबंदी कर दी। टीम को देख पीयूष घर की पिछली दीवार फांदकर खेतों की ओर भागने लगा। ईओडब्ल्यू की टीम ने आधे घंट तक पियूष को खेतों में दौड़ाकर अंततः हिरासत में ले लिया। जानकारी अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम पियूष को लेकर रायपुर रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि हिरासत में लेने से पहले ईओडब्ल्यू ने पीयूष साहू को कई बार पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था परंतु पियूष साहू के द्वारा उसका जवाब नहीं दिया जा रहा था। ईओडब्लू की ओर से हिरासत की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।