मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल पुनः प्रारंभ

पात्र विद्यार्थी 04 जून तक कर सकते हैं पंजीयन

कोरबा 24 मई 2024. मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में आए उत्तीर्ण अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजनांतर्गत उक्त वर्ग के विद्यार्थियों के पंजीयन व जिला स्तर से सत्यापन हेतु पोर्टल पुनः उपलब्ध कराया गया है। जो कि 04 जून 2024 शाम 05 बजे बंद कर दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोर्टल में 12वीं अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित समयावधि में कम हुआ है। साथ ही आदिवासी जनजाति कल्याण विभाग में संचालित सभी प्रयास विद्यालय के विद्यार्थियों का पोर्टल में पंजीयन हेतु संस्था को यू-डाईस कोड प्राप्त हो गए हैं। जिन्हें पोर्टल पर अद्यतन कर लिया गया है। अब इन संस्थाओं के विद्यार्थी भी पोर्टल में पंजीयन करा सकेंगे।
पात्र विद्यार्थी वेबसाइट schoolscholarship.cg.nic.in पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन/पंजीयन कर सकते हैं। लक्ष्यपूर्ति उपरांत मेरिट सूची जारी कर दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात् अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी एवं प्रोत्साहन राशि वितरण की कार्यवाही की जाएगी।

Spread the word