खड़े ट्रेलर में अचानक लगी आग

कोरबा 20 मई। राताखार क्षेत्र में रात्रि के समय सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में अचानक आग लग गयी। चालक के कुछ समझ पाने से पहले ही आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आपात स्थिति के लिए जरूरी इंतजाम में जुट गई। उन्होंने पहले फायर ब्रिगेड को खबर दी। इसके बाद ट्रेलर के दोनों ओर सड़क पर आवागमन रोका गया, ताकि कोई अन्य वाहन या व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और इस तरह यातायात टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टाला जा सका।

बताया जा रहा हैं की गर्मी के मौसम में तापमान एकाएक बढ़ने से आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है। कई बार धूम्रपान कर लोग बचा हुआ टुकड़ा यहां-वहां फेंक देते हैं और इस तरह की लापरवाही में एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ी घटना की वजह बन सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होती है। उक्त घटना की सूचना पाकर यातायात पुलिस के जवान एएसआई तरुण जायसवाल, एएसआई मनोज राठौर, अजय राजवाड़े, राम चंद रघुनिर अजय भतपहरे, लखन कोरांव आदि मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तत्काल सड़क के दोनों छोर से गाड़ियों का आवागमन अवरुद्ध कर ट्रेलर में लगी आग को फैलने से बचाने का प्रयास किया। उसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रेलर में आग को बुझाया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Spread the word