तुर्रा झरना में बारहमासी पानी, ग्रामीण क्षेत्रों का जीवन बेहतर

कोरबा 19 मई। गर्मी बढने के साथ ही जहां हर कहीं जलसंकट के हालात बन रहे हैं, वही कोरबा जिले में कुछ ऐसे स्थान भी है जहां 12 महीने 24 घड़ी जलधारा बहती रहती है। इससे आसपास के गांवों के ग्रामीण अपने पेयजल की पूर्ति करते हैं। कहीं इनका पौराणिक महत्व है तो कुछ स्थानों पर भौगोलिक हलचल ने इन धाराओं को जन्म दिया। इनसे बहता पानी सूखे कंठों की प्यास बुझा रहा है।

कोरबा जिले के पोड़ी विकास खंड अंतर्गत जटगा के तुर्रा झरना नामक स्थान पर 24 घंटे अनवरत पानी बहता रहता है। मान्यता है कि यह जलधारा प्रकृति का चमत्कार है। यह पानी कहा से आ रहा कैसे आ रहा किसी को कोई जानकारी ही नहीं है, स्थानीय लोगों का कहना है प्राचीन काल से हमारे पुरखो के जमाने से हम यह देख रहे हैं। यहां 24 घंटे बारो माह जल का निस्तार होता रहता है, गर्मी के दिनों मे ठंडी सीतल पानी वही बरसात व ठंड के दिनों मे गर्म पानी यहां से अनवरत बहती रहती है, प्राकृतिक रूप से बहते पानी की वजह से आसपास के क्षेत्रों में जलसंकट जैसे हालात नहीं है। ग्रीष्मकाल में अनुकूल हालात से जहां लोगों के सामने कोई चुनौतियां नहीं है वहीं यह स्थान हर दृष्टिकोण से ग्रामीण आबादी के लिए सुविधाजनक बना हुआ है। जल की शीतल धार में स्नान करने वाले बढ़े हैं।

Spread the word