कुआंभट्ठा क्षेत्र में जमीन हथियाने बढ़ा अवैध कब्जा
योजना के तहत इलाके को खाली कराने होगा काम
कोरबा 15 मई। नेहरू नगर वार्ड के अंतर्गत कुआंभट्ठा बस्ती में मुख्य मार्ग के सामने सैकड़ों मीटर की लंबाई में नगर निगम की जमीन पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। उन्हें उम्मीद है कि देर-सबेर वोट बैंक के लिए सरकार इसे भी पट्टा दे देगी। लेकिन ऐसा मानना भूल होगी। इस इलाके में नए सिरे से किये जा रहे एक निर्माण पर निगम ने आंख तरेरी है। कहा गया है कि योजना के तहत इस इलाके को खाली कराने का काम कराया जाएगा।
गुरु घासीदास तिराहे से रिकांडो चौक बुधवारी की तरफ जाने वाला इलाका कुआंभऋा नेहरू नगर के नाम से जाना जाता है। सडक के एक हिस्से में सीएसईबी और बालको के रेलवे ट्रैक हैं। सीएसईबी ट्रैक के आसपास की अपनी जमीन सुरक्षित कर रही है और उसे वार्वेट तार से बेरिकेट किया है। इसके दूसरी तरफ की जमीन नगर निगम की है। इसी हिस्से को हड़पने का काम लंबे समय से चल रहा है। यह बात अलग है कि इस तरफ नगर निगम उदासीन रहा है। अब की स्थिति में यहां छोटे-बड़े ठेले-टपरे के साथ-साथ शेड बना लिये गए हैं। कुछ समय पहले एक मंदिर भी तैयार हो गया। उसकी प्राण प्रतिष्ठा भी नगर निगम की जानकारी में हो गई। खबर के मुताबिक और भी कई प्रकार के काम इस क्षेत्र में चल रहे हैं। करोड़ों की जमीन को हासिल करने के लिए कब्जाधारी कवायद में लगे हैं वहीं दूसरी ओर नगर निगम भी अपनी जमीन को बचाने की चिंता में है। हाल में ही निगम ने दादरखुर्द में शराब और एसएलआरएम सेंटर के पास सरजू चौहान और मानिकपुर चौकी पुलिस की एक आरक्षक द्वारा किये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। जिला प्रशासन के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। निगम को अतिक्रमण के सभी मामलों में ठोस कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में निर्देशित किया गया है। उक्तानुसार उसे कदम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
कुआंभट्ठा के सामने के क्षेत्र में तीन साल पहले नगर निगम ने फेंसिंग कराई थी। अपनी जमीन सुरक्षा के लिए यह काम किया गया था। कुछ स्थानों पर इसे लोगों ने तोड़ दिया है। मौके पर बेजा कब्जा किये जाने की शिकायत मिली है। हाल में ही यहां पर बन रहे एक मंदिर को नोटिस जारी किया गया है। जबकि इस क्षेत्र में किये गए सभी अतिक्रमण को कभी भी हटा दिया जाएगा।