पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्याः नलजल योजना ठप्प
कोरबा 12 मई। पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्या गंभीर है। इन क्षेत्रों में न तो ग्रामीणों को पीने के लिए साफ जल उपलब्ध होता है और न ही खेती के लिए पानी। ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोशिशें की जा रही है लेकिन सरकारी कोशिशें जमीन पर लोगों का भरोसा नहीं जीत पा रही है।
जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में चोटिया के करीब ग्राम पंचायत लाद स्थित है। पंचायत में पानी की समस्या है। भूजल स्तर काफी नीचे है। इस स्थिति में ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता। इस गंभीर समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत लाद में रहने वाले लोगों को साफ पानी पहुंचाने के लिए योजना बनाई। नलजल के तहत गांव में पानी की टंकी बनाकर घर- घर जल पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। इसे आगे बढ़ाते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी किया और ग्राम पंचायत लाद के सरईटिकरा और ललमट्टा में लोहे के स्ट्रक्बर पर सिनटेक्स लगाया गया। गांव में रहने वाले लोगों को बताया गया कि योजना पूरी होने के बाद उनके घरों में नल के जरिए जल पहुंचेगा। साल गुजर गए लेकिन ग्रामीणों के घर नल से जल नहीं पहुंचा। शिवलाल पंडो ने बताया कि गांव के लोगों को नल के जरिए पानी उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत लाद के सरईटिकरा पारा में लोहे का स्ट्रक्चर तैयार किया गया। इसके उपर काले रंग की दो सिंटेक्स लगाया गया। सिंटेक्स तक जल पहुंचे इसके लिए पास में ही बोर खोद गया जो लगभग 250 फीट से ज्यादा गहरा है। इतनी अधिक गहराई पर पानी मिल गया। बोर में सबमर्शिबल पंप लगाकर संबंधित ठेकेदार ने पाइप के जरिए सिंटेक्स तक पानी पहुंचा दिया लेकिन सिंटेक्स के पाइप का कनेक्शन ला केघरों तक पानी पहुंचने के लिए बिछ गई मेन पाइप से नहीं जोड़ा। 6 मा से ठेकेदार काम बंद करके लापता है गांव के लोगों ने इस संबंध में कई बा संबंधित ठेकेदार से बातचीत की त ठेकेदार आजकल में काम पूरा करने का आश्वासन देता रहा लेकिन योजना के काम को आधा-अधूरा छोडकर भाग गया। इससे गांव के लोगों परेशानी हो रही है।