चुनाव आयोग का नोटिस : बागेश्वर महाराज की कथा का खर्च जुड़ेगा भाजपा प्रत्याशी के खाते में


कोरबा 11 मई। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथा कार्यक्रम में हुए खर्च को कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। व्यय समिति कार्यक्रम में हुए खर्च का गणना कर रही है।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चिरमिरी के गोदरीपारा में 26 अप्रैल को हनुमत कथा का आयोजन किया गया था। इस दौरान पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से सार्वजनिक तौर पर आयोजकों के तौर पर बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नाम लिया था। कार्यक्रम के बाद कांग्रेस द्वारा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत की गई थी। इस पर चुनाव आयोग ने सरोज पांडेय को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। नोटिस का जवाब देते हुए पांडेय ने कहा था कि उन्होंने बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम नहीं कराया था। हालांकि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से चुनाव आयोग ने पत्र लिख कर जानकारी मांगीए तब उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।

उनके बयान के आधार पर निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी के चुनावी खर्च में कार्यक्रम का खर्च जोड़ने का फैसला दिया है। कार्यक्रम के प्रचार के लिए जगह.जगह फ्लैक्स और होर्डिंग्स लगाए गए थेए इनमें छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के साथ बीजेपी प्रत्याशी पांडेय की तस्वीरें भी लगी थीं। कार्यक्रम स्थल पर भी पांडेय की फोटो पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ लगी हुई थी। इतना ही नहीं पं शास्त्री जब कथावाचन कर रहे थेए तो उन्हें सुनने आ रहे लोगों को भाजपाई पार्टी का गमछा पहनाकर पांडेय के पक्ष में चुनाव प्रचार के पर्चे बांटा गया। हनुमत कथा सुनने आने वालों को बीजेपी कार्यकर्ता पकड़.पकड़ कर पार्टी का गमछा पहना रहे थे। इसकी वीडियोग्राफी चुनाव आयोग के अधिकरियों की ओर से भी कराई गई थी। कार्यक्रम में गृह मंत्री विजय शर्माए सुश्री सरोज पांडेयए मंत्री श्याम बिहारी जायसवालए विधायक रेणुका सिंह मौजूद थे।

आयोग ने कहा कि हनुमत कथा के समापन के दौरान पंडित शास्त्री ने आयोजकों के नाम का जिक्र करते हुए पांडेयए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नाम लेते हुए कहा था कि आयोजकों के लिए ताली बजाई जाई और मंच पर आएंए क्योंकि उन्होंने खर्च किया है। इसके बाद पांडेय को सहायक निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया। नोटिस में निर्वाचन आयोग की वीडियो रिकार्डिंगए समाचार पत्रों की खबर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की ओर से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत को आधार बनाया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने पांडेय को 29 अप्रैल तक जवाब पेश करने के लिए कहा था। इस पर जवाब देते हुए पांडेय ने कार्यक्रम कराने से साफ इंकार किया था।

कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय द्वारा दिए गए खर्च ब्योरे के आधार पर पांच मई तक 51 लाख 67 हजार 953 रुपए खर्च किए गए हैं। खर्च सीमा अधिकतम 90 लाख है। ऐसी स्थिति में 38 लाख 32 हजार 47 रुपए बाकी हैं। यदि धीरेंद्र शास्त्री के हनुमत कथा का खर्च 40 लाख से ऊपर जाता हैए तो भाजपा प्रत्याशी तय खर्च सीमा से ज्यादा राशि खर्च करने के मामले भी फंसती नजर आएंगी।

Spread the word