बालको नगर में 7 लाख नगदी सहित जेवरात की हुई चोरी

कोरबा 10 मई। जिले के बालको नगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना में जनरल स्टोर संचालक सुरेश साहू को 7 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दे पीड़ित पक्ष ने थाने में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार बालको नगर के मुख्य मार्ग पर सुरेश साहू नामक व्यक्ति का जनरल स्टोर्स संचालित है। इसी से लगे हुए परिसर में उसका मकान है, जहां पर वह परिवार के साथ निवासरत है। बताया जा रहा हैं की परिवार में किसी मांगलिक कार्य के होने से वह अपने परिवार सहित नगर से बाहर गया हुआ था। इस बीच यहां चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में तोड़फोड़ करते हुए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। वापस लौटने पर परिवार को इसकी जानकारी हुई।

पीड़ित पक्ष ने बताया कि व्यवसाय व अपनी जरूरत के लिए 7 लाख रुपए रखे थे। चोरों ने नगदी के अलावा जेवरात भी पार किये है। इस मामले में बालको पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Spread the word