दीपका क्षेत्र आवासीय परिसर में फैली गंदगी, संक्रामक फैलने की आशंका
कोरबा 03 मई। एसईसीएल दीपका क्षेत्र अंतर्गत कर्मचारी आवासीय परिसर प्रगति नगर कॉलोनी में कई दिनों से कचरे का उठाव बंद हो गया है जिससे नालियों गंदगी से पूरी तरह पटी हुई है जिससे नालियों की बदबूदार दुर्गंध चहूं ओर फैल रहा है संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है । एसईसीएल का सिविल विभाग को बार-बार शिकायत करने के बाद भी कॉलोनी में कहीं भी सफाई नहीं हो रही है।
सिविल मेंटेनेंस ऑफिस में कॉलोनी वासियों ने कई बार साफ सफाई के लिए शिकायत किया लेकिन वहां से सिर्फ कर्मचारियों के परिवारों को आश्वासन मिल रहा है सफाई नहीं हो रही है ।जब हमने इस संबंध में सिविल विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि साफ सफाई का टेंडर हो गया है जल्दी सफाई की जाएगी। बता दें कि कॉलोनी के अलावा कर्मचारी परिवार के लिए बने बाल उद्यान प्रगति नगर गार्डन में भी नियमित सफाई नहीं हो रही है जिससे शाम और सुबह स्वस्थ मनोरंजन करने पहुंच रहे बच्चों और कर्मचारी परिवारों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में वैसे ही कई प्रकार की समस्याओं से लोग परेशान हैं। ऐसे में आवासीय क्षेत्र में गंदगी की स्थिति कोढ़ पर खाज साबित हो रही है। एसईसीएल का सिविल विभाग भलीभांति जान रहा है कि ऐसे नजारों की मौजूदगी से महामारी फैलने की पूरी संभावना होती है और हर किसी को लेने के देने बड़ सकते हैं। इन सबके बावजूद खतरे को भांपने और काम करने के बजाय उदासीनता दिखाई जा रही है जबकि इन इलाकों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी एसईसीएल की है और वह इसके लिए कंपनी से भारी-भरकम बजट प्राप्त कर रहा है। सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर कालोनी क्षेत्र में इसी प्रकार का हाल बना रहना है तो फिर स्वच्छता मद की राशि क्या अधिकारी अपने निजी उपयोग में खर्च कर रहे हैं।