पुरैना में मजदूरी की पूरी राशि नहीं, चुनाव का किया बहिष्कार

कोरबा 03 मई। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पुरैना पंचायत में कई प्रकार के काम वर्तमान में चल रहे हैं। पुरैना गांव के लोगों ने इस बात को लेकर नारेबाजी करने के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया कि मनरेगा के काम में धनराशि की कटौती की जा रही है।

पुरैना ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण मूलक कार्य कराई जा रहे हैं इसके अंतर्गत निश्चित आकार वाले गड्ढे खोदने के काम से लोगों को लाया गया है। सरकार ने इसके लिए जो मजदूरी निर्धारित की है उसकी पूरी राशि यहां के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहे हैं। इस बात से नाराज लोगों ने कार्यस्थल के पास नारेबाजी की। उन्होंने शिकायत की है कि भौगोलिक संरचना अच्छी नहीं होने से काम में समस्या हो रही है और इसी आधार पर मनरेगा की टीम मजदूरी में कटौती करने के साथ अन्याय कर रही है। अगर समय पर उनकी धनराशि का भुगतान नहीं होता है तो वह लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार करेंगे। हर चुनाव के दौरान इस प्रकार की स्थितियां विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित होती है और लोग अपने-अपने मुद्दों को लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा भी करते हैं। हालांकि कुछ मामलों में बात बन जाती है जबकि कई मामले अधर में लटक जाते हैं और वहां स्थानीय समस्या को लेकर चुनाव के बहिष्कार की घटनाएं भी हो जाती है। लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को मतदान होना है। मतदान को अभी 5 दिन का समय बाकी है। अगर प्रशासन चाहे तो पुरैना पंचायत से संबंधित इस मामले में दखल देने के साथ लोगों को मतदान करने के लिए सहमत किया जा सकता है।

Spread the word