केंदई रेंज में हाथियों की सक्रियता, ग्रामीणों में बढ़ा भय

कोरबा 14 अपै्रल। जिले के केंदई रेंज में 39 की संख्या में हाथी तीन अलग-अलग स्थानों पर विचरण कर रहे है। जिससे ग्रामीणों में और भी खतरा बढ़ गया है। हालाकि वन विभाग द्वारा हाथियो की निगरानी मैदानी अमले के अलावा थर्मल ड्रोल कैमरे से कराई जा रही है। बावजूद इसके हाथियो के गांव तक पहुंचने तथा नुकसान पहुंचाए जाने का अंदेशा लगतार बना हुआ है। ग्रामीध बढ़ी संख्या में हाथियो के विचरण करने से भयभीत है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विचरण रत 39 हाथियो में एक चेतक नामक खतरनाक व उत्पाती दंतैल भी शामिल है जो कोरबी बीट अंतर्गत मातिनदाई मंदिर व डंपिंग एरिया के आस-पास सक्रिय है। जबकि रेंज के कापा नवापारा सर्किल में 20 तथा साल्ही पहाड़ में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हालाकि हाथियों के इन दोनों दल ने तत्काल कोई उत्पात मचाया है और न ही बड़ा नुकसान किया है। फिर भी वन विभाग का अमला एतियात के तौर पर सर्तकता बरत रहा है। अमला हाथियो की हर गतिविधियों पर नजर रखने के अलावा ग्रामीणों को मुनादी कराकर सावधानी बरतने को कह रहा है। उनसे अपील की जा रही है कि अनावश्यक वें जंगल में न जाए वहीं भोर में महुआ संग्रहण से भी दूरी बनाए रखे

Spread the word