सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

कोरबा 11 अपै्रल। कटघोरा नगर के स्थानीय गुरुद्वारे में पूज्य सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दोपहर पूज्य सिंधी समाज व सिन्धु युवा विंग के द्वारा डीजे की धुन पर बाइक रैली निकाली गई। यह रैली संपूर्ण नगर का भ्रमण कर वापस गुरुद्वारे पहुंची। जहां पर स्वल्पाहार किया गया। इसके बाद गुरुद्वारे में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधी समाज के लोगों द्वारा भजन कीर्तन किया गया और उसके बाद अरदास की गई।दोपहर में श्री झूलेलाल जी के नाम पर सिंधी समाज द्वारा लंगर एवं शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधी समाज के बंधुओं के साथ ही नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर प्रसाद एवं लंगर ग्रहण किया।

शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह शर्बत, आईसक्रीम की व्यवस्था की गई थी उसके बाद शाम पांच बजे श्री झूलेलाल जी का बहराणा साहब निकाला गया।जिसमें डीजे की धुन पर बैंड बाजे के साथ नवयुवकों ने नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया। यह शोभायात्रा गोपाल पेट्रोल पंप से निकल कर दुर्गा मंदिर चौक होते हुए नगरपालिका कार्यालय के सामने पहुंची। जहां से यह शोभायात्रा मुख्य सडक मार्ग पर आई और फिर जय स्तंभ चौक होते हुए शहीद वीर नारायण चौक होते हुए राधासागर तालाब पहुंची। जहां पर श्री झूलेलाल के बहराने साहब का विसर्जन विधि विधान के साथ किया गया। इस शोभायात्रा में महिलाओं ने भी शामिल होकर उसकी शोभा बढ़ाई। इसके पूर्व महिलाओं ने गुरुद्वारे में सुबह साप्ताहिक अमृत वेला का कार्यक्रम रखकर सिंधी समाज का गौरव बढ़ाया।

Spread the word