एनटीपीसी ग्रुप में कोरबा संयंत्र ने अर्जित किया सर्वाधिक पीएलएफ

कोरबा 06 अप्रेल। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) कोरबा संयंत्र में बिजली उत्पादन में भले ही गिरावट आई है, पर प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) के मामले में एनटीपीसी ग्रुप में कोरबा संयंत्र ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

2600 मेगावाट वाले कोरबा एनटीपीसी संयंत्र में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 21,175 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके एवज में संयंत्र से 20,516.97 मिलियन यूनिट ही बिजली का उत्पादन हो सका। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 20,759.68 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था। वहीं संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 89.84 प्रतिशत दर्ज किया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में संयंत्र का पीएलएफ 91.15 प्रतिशत था। हालांकि कोरबा संयंत्र का वित्तीय वर्ष 2023- 24 का देश में स्थित एनटीपीसी के अन्य संयंत्रों के मुकाबले सबसे अधिक है। उधर 2980 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले सीपत एनटीपीसी संयंत्र में 22,700 मिलियन यूनिट उत्पादन लक्ष्य के मुकाबले 22358.84 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ है। वर्ष 2022-23 में आंकड़ा 21,168 मिलियन यूनिट रहा। पीएलएफ की बात करें, तो सीपत ने इस बार 85.42 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया है। बीते वर्ष 81.09 प्रतिशत रहा। उधर 1600 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी लारा प्रोजेक्ट में भी उत्पादन व पीएलएफ बीते वर्ष के आंकड़ों के इर्द गिर्द ही रहा। 12 हजार मिलियन यूनिट उत्पादन के मुकाबले 11,751.58 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ। वर्ष 2022-23 में 11,685 मिलियन यूनिट रहा। इस बार पीएलएफ 83.61 प्रतिशत पहुंचा, वहीं बीते वर्ष में 83.67 प्रतिशत रहा।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र (डीएसपीएम) ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया। डीएसपीएम संयंत्र में 250-250 मेगावाट क्षमता (कुल 500 मेगावाट) की दो इकाई संचालित हैं। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में डीएसपीएम ने 92.73 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित कर पूरे देश में तीसरा स्थान बनाया है। पीएलएफ के मामले में डीएसपीएम से आगे दो संयंत्र हैं। इसमें पूरे देश में टाप पर रहे मध्यप्रदेश राज्य सरकार का अमरकंटक विस्तार थर्मल पावर स्टेशन ने सर्वाधिक 97.80 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया है। वहीं मध्य प्रदेश में ही स्थित निजी क्षे़त्र के रिलायंस समूह के 3960 मेगावाट सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट 93.52 प्रतिशत पीएलएफ के साथ दूसरे स्थान पर रहा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी तीन संयंत्रों की कुल क्षमता 2840 मेगावाट है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कंपनी ने 18,200 मिलियन यूनिट के लक्ष्य के मुकाबले 21,068.13 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया। कंपनी का औसत प्लांट लोड फैक्टर 84.45 प्रतिशत रहा। यह पीएलएफ देश में स्थित 33 स्टेट सेक्टर की पावर कंपनियों में सर्वाधिक है, यानी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने पीएलएफ के मामले में देश में टाप किया।

Spread the word