जिला अधिवक्ता संघ चुनावः नामांकन की अंतिम सूची प्रकाशित अध्यक्ष व सचिव पद के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में
कोरबा 31 मार्च। जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2024-26 के लिए अब प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो गया है, क्योंकि अगले रविवार 7 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन का दौर पूरा होने के साथ ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी गोपी कौशिक द्वारा नामांकन फॉर्म की जांच के बाद पात्र प्रत्याशियों की प्रकाशन सूची प्रकाशन शुक्रवार शाम चार बजे किया गया। इसमें अध्यक्ष, सचिव समेत सभी सभी पदों पर चुनाव लडने वाले अधिवक्ताओं के नाम सामने आ चुके हैं।
अध्यक्ष पद के लिए इस बार चार प्रत्याशी अधिवक्ता क्रमश अब्दुल रहमान, धनेश कुमार सिंह, गणेश कुलदीप व सुधीर कुमार निगम मैदान में उतरे हैं। वहीं अध्यक्ष के बाद महत्वपूर्ण सचिव के पद के लिए भी चार उम्मीदवार अधिवक्ता क्रमशः नूतन सिंह ठाकुर, प्रशांत कुमार धुर्य, रघुनन्दन सिंह ठाकुर और सुनील यादव ने ताल ठोंकी है। अध्यक्ष पद पर वर्तमान अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दोबारा नामांकन नहीं भरा है, लेकिन सचिव पद पर वर्तमान सचिव नूतन सिंह ठाकुर फिर से लड़ रहे हैं। वे इससे पूर्व भी सचिव पद पर रह चुके हैं। सचिव पद के बाकी सभी उम्मीदवार पहली बार पहली बार उक्त पद के लिए मैदान में उतरे हैं, इसलिए मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। संघ के उपाध्यक्ष (पुरुष) के लिए अनीष कुमार सक्सेना, बद्री प्रसाद मोदी, नरेश कुमार साहू और संदीप प्रजापति तो उपाध्यक्ष (महिला) के लिए राजेश्वरी राठौर, शिवकुमारी कंवर व उत्तरा राठौर मैदान में हैं। सहसचिव पद पर बालक राम बरेठ, नंद किशोर पासवान, राजू कुमार देवांगन, कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ अग्रवाल, अमर नाथ कौशिक, सुनील कुमार सोनवानी, ग्रंथालय सचिव पद के लिए कमलेश कुमार श्रीवास, क्रांति कुमार श्रीवास, राजकुमार यादव, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव पद के लिए लक्ष्मण प्रसाद पटेल व सुरेश कुमार महंत ने नामांकन भरा है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के छह पद के लिए अब्दुल नफीस खान, छतराम साहू, ज्योति वर्मा, खेम लाल किशोर, प्रवीण कुमार राठौर, रामेश्वर सिंह कंवर, रीता पुलस्त, रोमेश सिंह ठाकुर व शिल्पा दांडेकर चन्ने समेत नौ अधिवक्ता मैदान में हैं।