निगम के नया सभागार के नामकरण को लेकर सामान्य सभा में हंगामा
भाजपा पार्षदों ने लगाया गुरु घासीदास का बैनर
कोरबा 01 मार्च। साकेत भवन में हो रही समस्या का हवाला देकर नगर निगम ने पुराने कोर्ट के पास नया सभागार तैयार कर लिया है। 1 मार्च को इसके उद्घाटन के अवसर पर नामकरण को लेकर जमकर हंगामा बरपा। कांग्रेस ने हवाला दिया कि नामकरण पहले ही पं. जवाहरलाल नेहरू के नाम पर हो गया है। इधर भाजपा पार्षदों ने गुरु घासीदास के नाम का बैनर लगाकर आग में घी डालने का काम किया।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर आज सामान्य सभा का आयोजन नवनिर्मित सभागार में किया गया। यहां पर पिछले बजट की समीक्षा के साथ नए वर्ष का बजट प्रस्तुत करना था। इससे पहले एमआईसी की ओर से बजट को पारित कर दिया गया था। आज सुबह नए सभागार के औपचारिक उद्घाटन की प्रक्रिया के साथ भाजपा पार्षदों ने इसके नाम को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने गुरु घासीदास सभागार लिखा हुआ बैनर यहां लाकर न केवल लगा दिया बल्कि वे प्रदर्शन करते हुए अंदर दाखिल हुए। तर्क दिया गया कि महापुरुष के रूप में उन्हें स्वीकार किया गया है और कई तरह के काम कराए जा रहे हैं इसलिए नगर निगम के इस सभागार का नामकरण उनके नाम पर होना चाहिए। जबकि सत्तासीन कांग्रेस खेमे का तर्क था कि पहले ही जवाहरलाल नेहरू के नाम पर सभागार को कर दिया गया है। काफी देर तक इस मसले को लेकर हंगामा होता रहा। किसी तरह यह शांत हुआ और इसके बाद निगम के सचिव ने अगली औपचारिकताएं पूरी की। निगम ने इस वर्ष के बजट में क्या कुछ शामिल किया है, इसे लेकर जानकारी अप्राप्त है।