यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
कोरबा 27 फरवरी। प्रदेश के कोरबा जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश रखने के साथ ही यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर कोरबा की पुलिस द्वारा सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बाहर से आकर कोरबा में रह रहे लोगों का सत्यापान कराया जा रहा है, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस का प्रयास लगातार जारी है। नए नए अभियान चलाकर जहां लोगों को जागरुक किया जा रहा है,वहीं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस द्वारा सजग कोरबा नामक अभियान शुरु किया गया है,जिसके तहत बाहर से आकर कोरबा में रहने वालों की मुसाफिरी दर्ज कराई जा रही है,इतना ही नहीं उनका सत्यापन भी कराया जा रहा है,ताकी अगर वे बाहर से अपराध कर कोरबा में आकर रह रहे हैं,तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सजग कोरबा अभियान के तहत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम भी लगातार हो रहा है,साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस ने बीती रात सुनालिया चौक पर जांच अभियान चलाया और नशे में वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया,कि पिछले कुछ दिनों के दौरान ही 350 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।