तीन अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार
कोरबा 09 फरवरी। जिले मेें नए पुलिस कप्तान सिदार्थ तिवारी के फरमान जारी होते ही अलग-अलग स्थानों में छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने एक महिला समेत 3 अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़कर उनसे 39 लीटर कच्ची महुए की शराब आबकारी एक्ट में जप्त कर लिया।
रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम केरवानिवासी रामकुमार कंवर उम्र 20 पिता सुखनाथ कंवर अपने घर में अवैध रूप से महुवे की कच्ची शराब रखकर बिक्री कर रहा था। मुखबीर से मिली सूचना पर चौकी प्रभारी लक्ष्मण खुंटे ने अपने हमराह प्रधान आरक्षक विनोद कुमार, आरक्षक अजय, चेतन नारंग के सााथ छापामार कार्रवाई कर आरोपियों के पास से 17 लीटर कच्ची शराब जप्त कर लिया। इसी तरह दीपका थाना क्षेत्र में ग्राम तिलवारीपारा डोंगरी निवासी ओमप्रकाश यादव उम्र 29 पिता अघनलाल यादव के पास छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने 18 लीटर एवं 200 रूपए बिक्री रकम जप्त कर लिया। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने नदियाखार में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री बिमला बाई पति भुनेश्वर कुमार से पास से 4 लीटर महुवे की कच्ची शराब एवं बिक्री रकम 100 रूपए जप्त करर ली। इन तीनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अलग-अलग मामला दर्ज कर उसे विचारण के लिए संबंधित क्षेत्र के न्यायालय भेजा जा रहा है। आरोपियों को भी न्यायिक रिमांड में न्यायालय पुलिस ने भेज दिया है।