लायंस इंग्लिष स्कूल सीतामढ़ी एवं टी.पी. नगर कोरबा में बाल दिवस कार्यक्रम

कोरबा 14 नवंबर। कोरबा के हृदय स्थल में स्थित सेवाभावी संस्था लायंस क्लब कोरबा द्वारा संचालित लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस स्कूल टीपी नगर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस 14 नवम्बर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। चाचा नेहरु बच्चों के प्रति अपार स्नेह एवं समर्पण की भावना रखते थे। इस कारण से पूरे देश में बाल दिवस के रुप में विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

इसी कड़ी में दोनों लायंस स्कूल में भी बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभी बच्चे आनंद एवं हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस समारोह का लुत्फ उठाया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों के लिए चटपटा, स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े, सचिव लायन रविशंकर सिंह, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) चेयरमेन लायंस स्कूल सीतामढ़ी, पीएमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल चेयरमेन लायंस स्कूल टीपी नगर एवं अन्य सदस्य, प्राचार्य श्री जी.आर.हंस एवं श्री रमेश शर्मा, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को बहुत ही रोचक एवं यादगार बनाया।

Spread the word