बैरंग लौटे अग्रवाल सभा और सिंधी पंचायत के नेता, नहीं कर सके जमीन पर कब्जा

कोरबा 30 जनवरी। मिशन कम्पाउंड की जमीन पर कब्जा करने के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे अग्रवाल सभा कोरबा और सिंधी पंचायत के नेताओं को भारी विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा।

वाकया मंगलवार का है। अग्रवाल सभा कोरबा और सिंधी पंचायत के नेता मिशन कम्पाउंड में क्रमशः 5 और 2 एकड़ जमीन पर कब्जा करने के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गए और कब्जे की कार्रवाई करने लगे। इन नेताओं का कहना था कि शासन ने 5 एकड़ जमीन अग्रवाल सभा को और 2 एकड़ जमीन सिंधी पंचायत को आबंटित किया है।

जमीन पर कब्जा किये जाने की खबर मिली तो ईसाई समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और कड़ा विरोध करने लगे। ईसाई समुदाय का कहना है कि उक्त जमीन सवा सौ वर्षों से उनके कब्जे में है और उनके पास वैधानिक दस्तावेज हैं। उक्त जमीन का आबंटन नहीं किया जा सकता। बहरहाल विवाद बढ़ा तो अग्रवाल सभा और सिंधी पंचायत के नेता एक एक कर मौके से खिसकने लगे। कुछ ही देर में मैदान खाली हो गया।

यहां उल्लेखनीय है कि अग्रवाल सभा कोरबा ने कनबेरी गांव में भी कांग्रेस शासन के दरम्यान कई एकड़ निजी और शासकीय जमीन पर कथित रूप से बेजा कब्जा कर लिया है। जिला प्रशासन में शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। समझा जा रहा है कि कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के राजस्व मंत्री होने के कारण शह पाकर अग्रवाल सभा कोरबा ने गोशाला के नाम पर बेजा कब्जा किया है।

Spread the word