लोकसभा की 11 सीटें जीतकर इतिहास बनाने का लक्ष्य उसमें सरगुजा लोकसभा सीट सबसे ऊपर है- अजय जामवाल क्षेत्रीय संगठन मंत्री

अंबिकापुर। भाजपा पदाधिकारियों की सरगुजा लोकसभा स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को भाजपा कार्यालय संकल्प भवन अम्बिकापुर में दोपहर सत्र में हुई।बैठक में सरगुजा लोकसभा अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों क्रमशः सरगुजा, सूरजपुर तथा बलरामपुर के प्रमुख भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों के पदाधिकारियों को एकजुट होकर जीत के लिए लोकसभा में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय,क्लस्टर प्रभारी एवं विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अजय जमवाल ने पार्टी जनों को संबोधित करते हुए कहा लोकसभा व विधानसभा स्तरीय समितियों के ऊपर चुनाव में जीत के लिए बड़ी जिम्मेदारी है। सभी सदस्य एकजुटता के साथ चुनाव में लग जाएं।उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली रिकॉर्ड जीत के बाद 2024 के आम चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने की जवाबदारी सभी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के ऊपर है। लोकसभा की 11 में 11 सीटें जीतकर इतिहास बनाने का लक्ष्य हमने तय किया है उसमें सरगुजा लोकसभा सीट सबसे ऊपर है। आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग ने पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर परिणाम दिए हैं अब सबसे अधिक वोट से लोकसभा चुनाव में जीतने का रिकॉर्ड सरगुजा को बनाना है।
भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय ने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में डट जाएं। दीवार लेखन कार्य प्रत्येक बूथ में प्रत्येक कार्यकर्ता के द्वारा पांच पांच जगह पर संपन्न हो। शक्ति केंद्र एवं पन्ना समितियां की समीक्षा करते हुए मजबूत बनाया जाए। आगे उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से संगठन ने घर घर चलो अभियान, लाभार्थी सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रम तय किए हैं जिसे सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मिलकर अच्छी तरह सम्पन्न करना है।
क्लस्टर प्रभारी बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जन जन तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की पहुच उपलब्ध कराने हेतु अपील की। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के चलते तीन तरह के प्रवास की योजना बनाई गई है। इसमें पहला क्लस्टर प्रवास, दूसरा लोकसभा औऱ तीसरा विधानसभा प्रवास शामिल है। इसी सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,पार्टी का हर बड़ा पदाधिकारी या केंद्रीय मंत्री प्रवास के दौरान दो बड़ी बैठक और एक सभा या एक कार्यकर्ता सम्मेलन होगा ।क्लस्टर प्रवास में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गृहमंत्री और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह औऱ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक क्लस्टर में आएंगे। लोकसभा प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी या नेता एक से दो दिन के लिए आएंगे। विधानसभा के प्रवास के दौरान प्रदेश स्तर के नेता, संगठन के और राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ विधायक राज्यों की विभिन्न विधानसभाओ में जाकर प्रवास करेंगे। वे विधानसभा स्तर पर बनी समितियो की बैठक में शामिल होंगे।उन्होंने कहा विधानसभा चुनावो में संभाग की सभी 14 सीटों पर जीत के बाद लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत के लिए दृढ़ संकल्पित होकर प्रयास करना जरूरी है।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन श्याम बिहारी जायसवाल, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद लखन साहू, सह प्रभारी श्रीमती चम्पा देवी पावले, तथा लोकसभा संयोजक कमलभान सिंह, जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, संभाग सह प्रभारी राजा पांडे, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सूरजपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, बलरामपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, विजयनाथ सिंह, अनिल सिंह मेजर, भारत सिंह सिसोदिया, अजय गोयल, अभिमन्यु गुप्ता, अनूप सिन्हा, शिवनाथ यादव, उपेन्द्र यादव, अरुणा सिंह, फुलेश्वरी सिंह, विश्वविजय तोमर, राजेन्द्र जायसवाल, नकुल सोनकर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन लोकसभा सह संयोजक अखिलेश सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन लोकसभा संयोजक कमलभान सिंह ने किया।

Spread the word