नशे में गाड़ी चलाने वालों पर हुई कार्रवाई
कोरबा 16 जनवरी। पुलिस इन दिनों एक्शन मोड पर है। हर तरफ उसकी सक्रियता देखने को मिल रही है। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने 6 आरोपियों से अवैध शराब जब्त की। नशे की स्थिति में गाड़ी चलाते मिले चालकों को दबोचा। संबंधितों पर नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बांकीमोंगरा थाना के ग्राम जवाली, थाना दर्री के अंतर्गत सीपेट मोड, हरदीबाजार के भाटापारा में दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इन स्थानों से 11 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस काम को अंजाम देने में एक महिला और 5 पुरुष लगे हुए थे। इनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस की ओर से गांव में चलाई जा रही अवैध भऋी को भी नष्ट कर दिया गया। मौके से कई सामान प्राप्त हुए हैं। पुलिस ने बताया कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए इस प्रकार की कोशिश आगे भी की जाती रहेगी। इधर सडक सुरक्षा अभियान की शुरूआत के साथ पुलिस की टीम ने कई स्थानों पर जांच करते हुए कई वाहन चालकों को गिरफ्तार किया। एल्कोहल मीटर से जांच करने पर इस बात की पुष्टि हुई कि संबंधित लोग नशे की स्थिति में वाहन चला रहे थे जिससे हादसा हो सकता था। संबंधित चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जो चीजें समाज के हित में नहीं है और जिनसे अन्य लोगों को नुकसान हो सकता है उन्हें सख्ती के साथ रोकने का काम हर हाल में किया जाएगा।