डरा-धमकाकर वसूली कर रही राजस्थानी महिलाओं को पुलिस ने भेजा वापस

कोरबा 08 जनवरी। राजस्थान के जोधपुर से कोरबा पहुंची करीब 50 की संख्या में महिलाओं को पुलिस ने किसी अपराध के घटित होने की आशंका पर वापस भेज दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर इन महिलाओं द्वारा लोगों को डरा धमकाकर पैसों की उगाही करने शिकायत पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिलाओं को बुला कर पूछताछ कर वापस भेजने की कार्रवाई की।

शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस अपने स्तर कार्रवाई कर रही है। किसी तरह का अपराध न हो, इसके लिए सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाहर से आकर कुछ महिलाएं, लोगों को डरा धमकाकर पैसों की वसूली कर रही है। इस पर लगभग 50 महिलाओं को कोतवाली थाना बुला कर पूछताछ किया गया। तब पता चला कि सभी महिलाएं राजस्थान के जोधपुर की निवासी है और एक दिन पहले ही कोरबा पहुंची थी। इसके साथ ही जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने सभी महिलाओं को वापस जोधपुर भेज दिया। कोतवाली थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया कि पुलिस को आशंका थी कि इन महिलाओं के कारण किसी तरह ही अनहोनी हो सकती है। पड़ोसी जिला रायगढ़ में इसी तरह की एक गिरोह ने लूटपाट डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया था, इससे मामले में संवेदना बरती जा रही है। जानकारों का कहना है कि इस गिरोह में केवल महिलाएं है, जो घूम- घूम कर रेकी करती है और उसके बाद फोन कर अपने पुरूषों को बताती है। तदुपरांत घटना को अंजाम देकर फरार हो जाती है।

Spread the word