महाविद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 15 तक
कोरबा 04 जनवरी। एयू ने संबद्ध महाविद्यालय के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि में बढ़ोतरी की गई। महाविद्यालय प्रबंधन अब छात्र-छात्राओं की 15 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा ले सकते हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय को अधिसूचना जारी किया है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले में लगभग 21 शासकीय व निजी महाविद्यालय संचालित हैं। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आंतरिक व प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए पांच जनवरी तक संपन्न कराने के लिए सूचना जारी था। लेकिन कई महाविद्यालय प्रबंधनों ने प्रायोगिक परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर सके। इसे लेकर प्रबंधनों ने विश्वविद्यालय को परीक्षा संपन्न कराने अतिरिक्त समय की मांग के लिए अवगत कराया था। इस पर एयू ने महाविद्यालय के प्राचार्य को अधिसूचना जारी किया। अब आंतरिक और प्रायोगिक परीक्षा 15 जनवरी तक संपन्न कराने के लिए कहा है। साथ ही 16 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा की अंकों की प्रविष्टि कर प्रेषित करने के लिए कहा गया है।