कोरबा 27 दिसम्बर। कल सुभाष ब्लाक में गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान जैतखाम पर ध्वज चढ़ाने का काम किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लखनलाल देवांगन को आमंत्रित किया गया है। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.के.बंजारा विद्युत मंडल मड़वा करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सिस्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.पी.खांडे, बसपा जिलाध्यक्ष फूलचंद सोनवानी, रमेश जाटवर, अमरीका मिलन, शैलेंद्र सिंह पार्षद, राजेंद्र सूर्यवंशी, मोहन सिंह प्रधान जेसीसी सदस्य कोरबा एरिया, सीजीएम दीपक पंड्या, अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सरजू अजय के अलावा अन्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दूजराम मिलन, ढहारू राम, अजय निराला, दुर्गाशंकर बंजारे के द्वारा तैयारी की जा रही है।

Spread the word