सत्ता परिवर्तन का प्रभावः अतिक्रमण पर आया नजर, राताखार-मिशन रोड में चला बुलडोजर

कोरबा 11 दिसम्बर। शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर किये गए अतिक्रमण अब जाकर प्रशासन और नगर निगम को नजर आ सके हैं। राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ अचानक इस तरफ नजर पड़ी कि यह मामला सरकारी जमीन को हथियाने का हो सकता है। आज प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मिशन रोड और हसदेव सडक सेतु से राताखार जाने वाले मार्ग पर किये गए ऐसे अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही।

विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनमत मिलने के साथ प्रदेश के कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई। भाजपा की सरकार आने से कई प्रकार की तस्वीरें बदलती हुई दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री के काबिज होने के पहले ही प्रशासन ही खुद को सक्रिय दिखाने की होड़ में लग गया है। नगर और आसपास में संचालित हो रही शराब दुकानों के इर्द-गिर्द चखना सेंटर लंबे समय से चल रहे थे। चुनाव के नतीजों के बाद प्रशासन ने इन्हें अवैध माना और नष्ट कर दिया। अगली कड़ी में दूसरे अवैध कार्यों पर उसका ध्यान गया, जो पहले से मौके पर मौजूद थे। इस सप्ताह के प्रथम कार्य दिवस की शुरुआत अवैध कब्जों को हटाने से हुई। सूत्रों ने बताया कि कोरबा के वार्ड संख्या-1 में मिशन रोड के नजदीक एक हिस्से में अनुपयोगी टायरों को एकत्र कर सरकारी जमीन घेरने के साथ-साथ राताखार से हसदेव पुल की तरफ जाने वाले बायपास में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां अलग-अलग तौर-तरीके से सडक के दोनों तरफ सरकारी जमीन को हड़पने की प्लानिंग कई लोगों के द्वारा की गई थी। बांस से घेराबंदी करने के अलावा पुरानी साडियों और रस्सियों से जमीन का चिन्हांकन किया गया था और बेमतलब के काम करने के साथ दिखाने की कोशिश की जा रही थी कि यहां से उनकी जीविका चल रही है। दावा किया जा रहा था कि संगठित रूप से इस काम को अंजाम दिया जा रहा था। पूरी कोशिश थी कि किसी भी तरह अवैध कब्जा को रिकार्ड में अपने नाम करा लिया जाए और जमीन हड़प ली जाए। राज्य में सत्ता का केंद्र बदलने के साथ प्रशासन की प्राथमिकता न केवल बदली है बल्कि उसने समय के साथ खुद को बदलने के लिए तैयार कर लिया है। इसलिए आज मिशन रोड और उससे लगे आसपास के क्षेत्रों में बेजा कब्जा पर नगर निगम का बुलडोजर चल गया। खबर मिली है कि नगर और जिले में ऐसे और भी स्थानों के बारे में अधिकारियों को पूरी जानकारी है जहां अतिक्रमण किया गया है, उसे जल्द ही जमींदोज करने पर एक्शन होगा।

Spread the word