प्रेक्षक की उपस्थिति में अतिरिक्त वोटिंग मशीनों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
कोरबा 11 नवम्बर 2023. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जिले में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों के कमीशनिंग उपरांत सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त मशीनों की मांग पर आवश्यक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षक श्री सी के जमातिया और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। अतिरिक्त ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों के द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में आवश्यक कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपेट यूनिट का सभी रिटर्निंग अधिकारियों की मांग संख्या के अनुसार रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर कार्यालय में हुई इस रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, एवं चारों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी थे।
गौरतलब है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत विगत 7 नवम्बर से 09 नवम्बर 2023 तक ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के कमीशनिंग कार्य पूर्ण किया गया। जिसके उपरांत सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतदान कार्य पूर्ण कराने हेतु अतिरिक्त वोटिंग मशीनों की मांग पर आवश्यक बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व व्हीव्हीपेट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन आज किया गया।