थाना हरदीबाजार द्वारा चेकिंग के दौरान 86 नग साड़ी कीमती 25,800/- रुपये जप्त

कोरबा पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता

कोरबा 20 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित दिए गए हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में हरदीबाजार स्टॉफ द्वारा थाना भिलाई बाजार चौक, थाना हरदीबाजार में वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

इसी दौरान वाहन क्रमांक सीजी-04 एमएच 1214 भिलाई बाजार बस्ती की ओर से आ रहा था जिसे रोक कर पूछताछ किया गया। वाहन चालक ने अपना नाम सरोज गुप्ता पिता प्रभूसाय गुप्ता, उम्र 44 साल, साकिन पंप हॉउस मैगजिन भाठा, चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली का रहने वाला बताया। चेकिंग के दौरान वाहन में रखे अलग-अलग कार्टून में रखा कुल 86 नग साड़ी कीमती- 25800 रूपये को रखने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहा गया, जो मौके पर पेश नहीं किया गया। जिसे धारा सदर में जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार चेकिंग किया जा रहा है।

Spread the word