अंगदान करने वालो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ हो: महतो
कोरबा 26 सितंबर। जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण महंतो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को पत्र लिखकर मांग की है। कि अंग दान करने वालों की मौत होने पर उनकी अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाना चाहिए ।
अपने पत्र में श्री मंहतो ने उल्लेख किया है कि तमिलनाडू में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य अंगदान दिवस पर कहा है कि उनका प्रदेश अंगदान के जरिए सैकड़ो रोगियों को जीवन देने वाला देश का अग्रणी राज्य है। अगस्त माह में ही राष्ट्रीय अंग और उत्तक प्रत्यारोपण संगठन में तलिमनाडू को प्रत्यारोपण के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का अवार्ड दिया है। यहांं 2008 के बाद से 1705 लोगों ने अंगदान किया है। इस दौरान 786 ह्दय, 801 फेफड़े, 1565 यकृत, 3046 गुर्दे, 37 अग्राशय और अन्य अंगो का प्रत्यारोपण कर अब तक 6247 लोगों का जीवन बचाया गया । छग राज्य में अंगदान करवाने के लिए शासन का प्रचार-प्रसार शून्य होने से प्रत्यारोपण का आकड़ा नही के बराबर है। इस ओर काफी प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोग केडेवर किडनी एवं अन्य के लिए लाइन में है। उन्हे प्रत्यारोपण कराकर उनके जीवन की रक्षा के लिए कदम उठा, साथ ही अंगदान करने वालो की मौत होने पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।