पाली अधिवक्ता संघ के राजेश अध्यक्ष व उपवन बने सचिव
कोरबा 26 सितंबर। पाली अधिवक्ता संघ के सत्र 2023-24 का चुनाव तहसील अधिवक्ता संघ भवन में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर राजेश राजए तीरथ लाल डिक्सेना, अश्वनी वर्मा तथा प्रवीण जायसवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए द्वारिका मरावी, बजरंग वैष्णव तथा रामनारायण पटेल, सचिव पद के लिए उपवन सिंह खैरवार, जयपाल विनायक, कोषाध्यक्ष के लिए संतोष दास मानिकपुरी, मुकेश श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव के लिए रामेश्वर पड़वार और गणेश शंकर तिवारी के बीच मुकाबला हुआ।
शेष पदों पर उपाध्यक्ष महिला मुन्नी दास, सहसचिव दिलीप शर्मा, क्रीड़ा सचिव शिव नारायण यादव, पुस्तकालय सचिव अजय बहादुर जायसवाल तथा कार्यकारिणी में रविंद्र महंत, मनीष देवांगन, राममुरारी जायसवाल व प्रियंका जायसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार राज ने 28 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रत्याशी तीरथ लाल डिक्सेना को तीन मतों से पराजित किया। अन्य प्रत्याशी अश्वनी वर्मा और प्रवीण जायसवाल चुनाव से अलग होकर समर्थन दिए थे। उपाध्यक्ष पद के लिए बजरंग वैष्णव ने अपने 34 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी द्वारिका मरावी को 18 मतों से पराजित किया। सचिव पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में उपवन सिंह खैरवार ने 29 मत प्राप्त कर जयपाल विनायक से पांच मतों के अंतर से जीत दर्ज किया।
कोषाध्यक्ष के लिए संतोष दास मानिकपुरी 29 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव से पांच मतों से हराया। सांस्कृतिक सचिव में रामेश्वर पड़वार 34 मत प्राप्त कर गणेश शंकर तिवारी से नौ मतों से हराया। जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष व अधिवक्ता संघ पाली के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने पैनल के सभी पदों पर विजयी होने पर बधाई देते हुए बिना भेद भाव किए सभी अधिवक्ता के हित में कार्य करने और अधिवक्ताओं का सम्मान बनाए रखने कहा।