जम्मू कश्मीर से लौटते लापता विवाहिता हुई दस्तेयाब

कोरबा 23 सितम्बर। ऑनलाइन ढाई लाख रुपए लोन के चक्कर में शिकार होने के बाद लोन की रकम नहीं लौटाने पर बार-बार तकादे से परेशान होकर लापता हुई पोड़ीबहार निवास विवाहिता जम्मू कश्मीर से जम्मू तवी चली गई थी। जिसके कल कोरबा वापस लौटने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के बाद गुम इंसान क्रमांक 58/23 में उसे दस्तेयाब कर मामले में खात्मा डाल दिया।

पोड़ीबहार थाना सिविल लाइन रामपुर निवासी विवाहिता ज्योति मानिकपुरी उम्र 31 पति भरत दास मानिकपुरी ऑनलाइन ढाई लाख रुपए लोन ले रखी थी। जिसमें उसे कामयाबी के बजाय धोखा मिला और बार.बार के तकादे से परेशान होकर विगत 16 सितंबर को अचानक अपने पति को व ससुराल के अन्य सदस्यों को कुछ बताए बगैर रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। उसके दो दिनों तक वापस नहीं लौटने पर पति भरत दास ने सिविल लाइन थाना रामपुर में गुम इंसान क्रमांक 58/23 दर्ज करा दिया था। बताया जाता है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी उदय किरण के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना टीआई मृत्युंजय पांडेय द्वारा एएसआई मसतराम कश्यप को विवेचना डायरी दी गई थी। इसी बीच उक्त विवाहिता जो जम्मू कश्मीर के जम्मू तवी में अपने चाचा के यहां चली गई थी। चाचा एवं चाची द्वारा समझाए जाने के बाद वापस पोड़ीबहार लौट आई। जिसकी जानकारी उसके पति द्वारा दिए जाने पर एएसआई श्री कश्यप ने श्रीमती ज्योति मानिकपुरी का बयान दर्ज कर उसे दस्तेयाब करने के पश्चात् उसके पति को सुपुर्द करते हुए मामले में खात्मा डाल दिया।

Spread the word