जुआरियों के फड़ों पर हुई छापामार कार्रवाई: 13 पकड़ाए
कोरबा 23 सितम्बर। रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में ड्यूटी निभाने के बाद कोरबा में आमद देते ही शहर कोतवाल रूपक शर्मा ने गत रात्रि अपने हमराह स्टाफ के साथ जुआरियों के फड़ों पर एक्शन का जाल डालते हुए 13 को मौके से धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार शहर के राताखार मोहल्ले में गणेश मंझवार उम्र 40 पिता दाऊराम, राजेश्वर रोहिदास उम्र 21 पिता परदेशी, मोहसीन खान उम्र 32 के साथ आसिम खान एवं हरिश कलवाड़े उम्र 34 पिता जेठालाल फड़ सजाकर जुआ खेल रहे थे। इसी तरह एक अन्य फड़ पर रवि यादव उम्र 25 पिता संजय यादव, संजय वैष्णव उम्र 45 पिता गौकरण वैष्णव, आकाश सोनवानी पिता मोहनलाल सोनवानी, संजय यादव पिता भैयालाल यादव, मो.जमीर पिता जावेद सीतामणी क्षेत्र में जुआ खेल रहे थे। इस तरह क्रमश: तीन फड़ों पर 13 की संख्या में जुआरी ताश की 52 पत्ती के साथ जुआ खेल रहे थे।
इसी बीच मुखबिर ने रायपुर से लौटे शहर कोतवाल रूपक शर्मा को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने स्वयं पुलिस पार्टी को लीड करते हुए एक टीम में एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील सिंह राजपूत, वीरेंद्र सोनी व दूसरी टीम में प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक दिलेर सिंह, नवरतन सिदार, मनीष बघेल के साथ उपरोक्त स्थानों में दबिश देकर जुआरियों को धर दबोचा। इन जुआरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक क्रमश: 567/23, 569/23ए 568/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पहले मामले में 1390 रुपए, दूसरे मामले में 1530 रुपए तथा तीसरे मामले में 420 रुपए जब्त कर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनका प्रकरण विचारण के लिए कोरबा न्यायालय भेजने के लिए वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।