कोरबा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
कोरबा 20 सितंबर। कोरबा अंचल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरबा विधानसभा के लिए लखनलाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी क्रम में टीपी नगर मुख्य मार्ग क्षेत्र में कोरबा विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
भाजपा कार्यालय का पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अमलानंद मैथानी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे। वक्ताओं ने इस दौरान केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि इस बार पार्टी ने पहले से ही प्रत्याशी घोषित किया है। इसका लाभ आने वाले चुनाव में मिलेगा क्योंकि प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त अवसर मिलेगा।