हर दिन

*बुधवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार बीस सितंबर सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में एशिया प्रशांत क्षेत्र के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।

• पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित सीमावर्ती जिलों का तीन दिवसीय दौरा शुरू करेंगे, राज्यपाल पहले दिन पठानकोट में निवासियों के साथ बातचीत करेंगे।

• कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दिल्ली में राज्य के सांसदों और मंत्रियों से मिलेंगे; कावेरी मुद्दा एजेंडे में शीर्ष पर.

• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में एमएसएमई समूहों का उद्घाटन करेंगे.

• मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश कैबिनेट की बैठक आंध्र प्रदेश सचिवालय, वेलागापुड़ी में होगी.

• चंद्रमा से परे एजेंसी के उच्च-बैंडविड्थ ऑप्टिकल संचार के पहले परीक्षण पर चर्चा करने के लिए नासा एक मीडिया टेलीकांफ्रेंस की मेजबानी करेगा.

• संयुक्त राष्ट्र महासभा न्यूयॉर्क में महामारी की रोकथाम, तैयारियों और प्रतिक्रिया पर उच्च-स्तरीय बैठकें बुलाएगी.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word