सीसीएफ पहुंचे केंदई रेंज, हाथी प्रभावित गांव का दौरा कर ली जानकारी
कोरबा 11 सितम्बर। सीसीएफ बिलासपुर राजेश कुमार चंदेले ने आज कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के हाथी प्रभावित गांव का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ.साथ वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों के संबंध में जानकारी ली और इसके उत्पात की रोकथाम के लिए किए जा प्रयासों की जानकारी हासिल की । इस दौरान उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवश्यक निर्देश भी दिए ज्ञात रहे केंदई रेंज के कोरबी सर्किल अंतर्गत चोटिया डमिंग क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने आक्रामक होकर करिल लेने जंगल गए चार लोगो पर हमला कर दिया था। जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई थी । जबकि दो अन्य घायल हुए थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। दंतैल द्वारा दो महिलाओं को मौत के घाट उतारे जाने की घटना से वन विभाग हडक़प मच गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ कुमार निशांत, रेंजर अभिषेक दुबे एवं वन विभाग का अमला तत्काल मौके प पहुंच कर पीडि़तो की मदद की थी। वन विभाग का अमला खतरनाक दंतैल की लगातार निगरानी करता रहा। डीएफओ कटघोरा स्वयं रात में केंदई रेंज के हाथी प्रभावित गांव में पहुंचे और दंतैल की लोकेश्न की जानकारी लेते हुए उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। बताया जाता है दंतैल रात में चोटिया डपिंग क्षेत्र से आगे बढकऱ पसान रेंज अंतर्गत पनगंवा पहुंच गया था। और वहां के जंगल में कुछ देर विचरण करने के बाद केंदई रेंज की ओर वापस लौट गया। कोरबी सर्किल के रोदे पंचायत अंतर्गत कोदवारी जंगल में पहुंचकर विश्राम करने लगा वर्तमान में यह दंतैल वहीं पर मौजूद है। वन अमला लगातार उसकी निगरानी कर रहा है। खतरनाक दंतैल के कटघोरा वन मंडल पहुंचने तथा दो लोगों को मौत के घाट की जानकारी मिलने पर सीसीएफ चंदेले आज केंदई रेंज पहुंचे । और हाथी प्रभावित गांव का दौरा करने बाद दंतैल के हमले में मृत महिलाओं के परिजनों से मुलाकात की और वन विभाग द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । सीसीएफ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का भी हाल चाल जाना । उधर 40 हाथी अभी भी सिरमिना सर्किल में पाली गांव के जंगल में घूम रहे है। हाथियो ने यहां पर फसलो को नुकसान पहुंचाया है। कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में भी हाथियो का उत्पात जारी है। यहां गीत कुंवारी में 12 तथा दो हाथी जिल्गा व कलमी टिकरा के बीच घूम रहें है। हाथियों के दल ने लबेद व गीत कंवारी में फसल को तहस-नहस करते हुए खेतों में जमकर उत्पात मचाया है।