बस की ठोकर से मासूम जख्मी, ग्रामीणों में आक्रोश
कोरबा 01 सितंबर। कटघोरा-पाली मार्ग में शिव तालाब चैतमा के पास कल 5 वर्षीय मासूम को महेंद्रा बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मौके पर चक्काजाम करने पहुंचे मगर पाली तहसीलदार एवं चैतमा चौकी प्रभारी द्वारा सूझबूझ से ग्रामीणों को समझाईश देने पर घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीण वहां से अपने गंतव्य को प्रस्थान किये।
जानकारी के अनुसार ग्राम चैतमा निवासी तुलसी केंवट की 5 वर्षीय पुत्री कुमार दिव्या केंवट कल सुबह 9 बजे के लगभग चैतमा शिव तालाब के सामने कटघोरा.पाली मार्ग में सड़क किनारे अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। उसी समय महेंद्रा बस क्रमांक सीजी.12एडब्ल्यू.4900 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त मासूम को ठोकर मार दिया। जिससे कि दिव्या केंवट गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे चैतमा बस्ती एवं बांसटाल बस्ती में फैल गई। देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीण वहां एकत्रित होकर चक्काजाम करने के लिए आने-जाने वाले वाहनों को रोकने लगे।
इसी बीच इस दुर्घटना की खबर पास स्थित चैतमा पुलिस चौकी में पहुंचकर कुछ लोगों ने दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी सुरेश जोगी अपने हमराह एएसआई लक्ष्मी प्रसाद रात्रे व अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उन्होंने प्रथम दृष्टया बच्ची को उपचार के लिए पाली सीएचसी भिजवाया। साथ ही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पाली तहसीलदार को सूचना देकर वहां बुलवा लिया। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर एवं आवागमन में होने वाली असुविधा के मद्देनजर मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों को समझाकर उन्हें चक्काजाम करने से मना कर मामले को निपटाया। जिसके बाद ग्रामीण अपने-अपने घर प्रस्थान कर गए। वहीं घायल बच्ची के पालक को उसकी चिकित्सा के लिए आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान कराई गई।