बाहर तक बने अवैध शेड, होती है जाम की स्थिति
कोरबा 30 अगस्त। लापरवाही के नमूनो को देखने के बावजूद सही समय पर ध्यान नहीं देने के कारण समस्याएं पैदा हो रही है और लोगों को इससे जूझना पड़ रहा है। कटघोरा के बस स्टेण्ड में नगर पालिका के व्यवसायिक काम्पलेक्स में दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से शैड बना लेने से हर शाम को जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इस पर न तो नगर पालिका का ध्यान है और न ही पुलिस का।
पिछले वर्षों में यहां नवीन बस स्टेण्ड की स्थापना करने के साथ यात्रियों और लोगों की सुविधा के लिए व्यवसायिक काम्पलेक्स तैयार किया गया। इसमें होटल से लेकर दवा दुकान और अन्य श्रेणी की दुकानें संचालित हो रही है। कारोबारियों ने समय के साथ अपने लाभ को देखते हुए दोनों दिशाओं में 12 से 15 फीट का शैड निकाल लिया है। ऐसे में उनकी सुविधा जरूर बढ़ी है और लाभ में भी बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन इस तरह की कोशिशे से बस स्टेण्ड की व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोरबा जिले में सड़क यातायात की दृष्टिकोण से कटघोरा बसों का जंक्शन प्वाईंट है और यहां से होकर चार दिशाओं में यात्री बस का संचालन होता है। बस स्टेण्ड की व्यवस्था बिगडऩे से शाम के समय यहां जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। नागरिक मानते है कि कई दुकानों के संचालकों के द्वारा अवैध शेड बनाना इसका प्रमुख कारण है। लोगों की हैरानी इस बात को लेकर है कि समस्या की जानकारी और मूल कारण का पता चलने पर भी नगर पालिका के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दूसरी ओर इस प्रकार के मामलों में पुलिस का हस्तक्षेप न करना भी समझ से परे है।