कोरबा 27 अगस्त। आयुष विभाग के द्वारा एक दिवसीय निरूशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन 28 अगस्त को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक ओपन थियेटर मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक पद्धति से स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नि:शुल्क दवाएं प्रदान की जायेगी।

शिविर के लिए डॉ उदय शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। आयुष विभाग के जिला अधिकारी डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि सिकलसेल एनिमिया, एलर्जी, रक्तचाप, बालो का घनत्व कम होना, त्वचा रोग के अलावा विभिन्न बीमारियों को लेकर शिविर में जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। लोगों से शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।

Spread the word