अवैध शराब की बिक्री करते दो पकड़ाए

कोरबा 26 अगस्त। चैतमा पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 30 लीटर महुए की कच्ची शराब जब्त कर उन्हें रिमांड में आज पाली न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के पालन हेतु पाली टीआई अभिनव कांत सिंह के मार्गदर्शन में चैतमा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश जोगी एवं पदोन्नत एएसआई लक्ष्मी प्रसाद रात्रे ने मुखबिर से मिली सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ दबिश देते हुए ग्राम भदरा निवासी फागुन सिंह उम्र 35 पिता अभय लाल सिंह तथा ग्राम भदरापारा निवासी धर्मसिंह धनुहार उम्र 35 पिता नैहर सिंह से 10 लीटर महुए की अवैध कच्ची शराब जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34.2 एवं 34 ;1 क,ख आबकारी अधिनियम के तहत उनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर रिमांड पर पाली न्यायालय भेज दिया।

इसी तरह एक अन्य मामले में आशा पाल कांजीपानी निवासी बाबूलाल धनुहार उम्र 38 पिता जीवन लाल धनुहार को पकडकऱ उनके पास से साढ़े तीन लीटर महुए की कच्ची शराब तथा बिक्री रकम 200 रुपए धारा 34 ;1 क,ख के तहत जब्त कर लिया। इसका भी प्रकरण विचारण के लिए न्यायालय भेज दिया गया।

Spread the word