पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबका पुनीत कर्तव्य
कोरबा 23 अगस्त। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के वार्ड क्र.22 निगम कालोनी क्षेत्र के मनोरंजन गृह परिसर में लैंको के सौजन्य से वृक्षारोपण का कार्य महापौर नगर पालिक निगम कोरबा श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
श्री प्रसाद ने विधिवत पूजन कर नारियत फोडकऱ वृक्षारोपण कार्य स्थल का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि महापौर ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है। पौधारोपण के बाद पहले इन पौधों को सुरक्षित रखना इसमें खाद्य-पानी देना, जानवरों से इनकी सुरक्षा हेतु ट्री.गार्ड बनाया जाना अत्यंत जरूरी है। उसके बाद पौधे बड़े होते है तो हम सबके लिए प्रचुर मात्रा में आक्सिजन छोड़ते है। जो हमारे लिए अत्यंत उपयोगी एवं लाभदायक साबित होता है। इस पुनीत कार्य के लिए महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने उपस्थित लैंको के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उस वार्ड के पार्षद अनुज जायसवाल, लैंको के वरिष्ठ महाप्रबंधक बाला कृष्ण, दुष्यंत कुमार तिवारी, सीनियर इंजीनियर कृष्णकांत शुक्ला, कोसाबाड़ी जोन के प्रभारी आर के माहेश्वरी, सब इजीनियर वीनोद गोड़, सहायक अभियंता वीनोद कुमार गोयल, मंजुला साहू, अमित कौशिक, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।