मेयर ने किया विभिन्न वार्डों का दौरा, मौके पर निराकरण के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश

कोरबा 23 अगस्त। महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत अनवरत किए जा रहे दौरों की कड़ी में आज वार्ड क्र.28 आर पी नगर एवं कोसाबाड़ी वार्ड क्र.29 के भागवत नगर एवं वार्ड क्र.31 के रूद्र नगर बस्ती में गहन दौरा किया। वहां के निवासियों के साथ दौरा कर उस क्षेत्र की सडक़ एवं नाली की समसया से रूबरू हुए।

आर पी नगर में निवासियों ने बताया की कालोनी में जो इटें जोड़ाई की नाली जो बहोत पहले की बनी है वह टूट गई है और नई स्थानों पर चूहों के द्वारा नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। महापौर श्री प्रसाद ने निगम अधिकारियों को ईंट जोड़ाई के स्थान पर आरसीसी नाला निर्माण करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार वार्ड क्र.29 के भागवत नगर में नई बस्ती बसी हुई है और लगभग 1 किलोमीटर तक कच्ची सडक़ है। बस्ती वासियों ने बताया कि बारिस के मौसम में कच्ची सडक़ से आवागमन करना बहुत ही तकलीफ दे है। उस कच्ची सडक़ को पक्की बनाने एवं उसमें नाली निर्माण करने की मांग बस्ती वासियों ने की। इसी प्रकार वार्ड क्र.31 खरमोरा के रूद्रनगर बस्ती का दौरा करने पर बस्ती वासियों ने बताया की यहां अभी तक पक्की सडक़ नहीं बन सकी जिससे आवागमन में बहुत परेशानी होती है। महापौर श्री प्रसाद ने उपरोक्त कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर अतिशीघ्र टेण्डर प्रक्रिया चालू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर महापौर श्री प्रसाद के साथ एमआईसी सदस्य पार्षद प्रदीप राय जायसवाल, महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय, पार्षद धरम निर्मले, पार्षद अनुज जायसवाल, देव जायसवाल, इंजीनियर निखिल शर्मा, वीनोद सारस्वत, जमील खान, अश्वनी कुमार पाण्डे, देव कुमार राठौर, किरण राजपूत, युसुफ अंसारी, अशरफ खान, शमशाद बेगम, अजमत हुसैन, मोहिन खान, रीता सिंह, बृहस्पति पटेल, वसीम खान, अफरोज खान, जगदीश मनमोहन यादव, संजू कंवर, सुखमती यादव, पूर्णिमा यादव, संतोषी यादव, संहित बड़ी संख्या में बस्ती वासी मौजूद रहे।

Spread the word