Breaking : 12 सितंबर से चलेगी लिंक एक्सप्रेस, ऑनलाइन रिजर्वेशन 10 से शुरू

कोरबा। भारत सरकार के रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड द्वारा 12 सितंबर से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन व अन्य ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर से निर्धारित रूट पर चलाई जाएंगी। विशेष ट्रेनों को चलाने के संबंध में समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। जारी सूची में कोरबा-विशाखापट्नम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस भी शामिल है। लिंक एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय अनुसार सप्ताह के सातों दिन नियमित रूप से चलेगी। उक्त ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए ऑनलाइन बुकिंग 10 सितंबर से प्रारंभ होगी। लिंक एक्सप्रेस के पुन: पटरी पर दौड़ने से इस रूट के यात्रियों को निश्चित ही राहत मिलेगी। याद रहे शुक्रवार से ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस को प्रारंभ कर दिया है। आज शनिवार को जिले से 60 यात्रियों ने इस ट्रेन से यात्रा भी की है।

Spread the word