मिड डे मील में करील की सब्जी परोसने वालों पर कार्रवाई करें

भाजपा नेता किशन अग्रवाल ने की कलेक्टर से मांग

कोरबा 12 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य किशन अग्रवाल ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला वीरतराई में मध्यान्ह भोजन में करील की सब्जी परोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कलेक्टर कोरबा को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि करतला ब्लाक के अन्र्तगत पूर्व माध्यशाला वीरतराई में गत दिनों मध्यान्ह भोजन में करील की सब्जी खाकर 14 बच्चे फूड प्याजनिंग के शिकार हो गये थे जिन्हें समय रहते उपचार मिल जाने से बड़ी घटना होने से बचाया जा सका था। लेकिन दुख का विषय है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जबकि मिड दे मेनू के अनुसार जंगली करील पूर्णत: प्रतिबंधित है। भाजपा नेता ने अनुरोध किया है कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उनके ऊपर जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही की जाये ताकि अन्य स्कूलों में इसकी पुनरावृति नहीं हो।

Spread the word