जनचौपाल में पूरी हुई फरियाद, गरीब ममता का बना राशनकार्ड
कलेक्टर सौरभ कुमार ने तत्काल कार्ड बनाने के दिए थे निर्देश
जनचौपाल में सुनी गई आमजनों की समस्याएं
कोरबा 09 अगस्त। चूंकि मैं बहुत गरीब हूं, किसी तरह से अपनी गुजर-बसर कर रही हूं, मेरी बेटी भी गरीब है, लेकिन उसके नाम पर अलग से राशनकार्ड नहीं बना है। कलेक्टर साहब मेरी बेटी के नाम पर अलग से राशनकार्ड बनवा दीजिए। यह बात जनचौपाल में पहुंची पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बम्हनीकोना निवासी महिला अमरमती बाई ने कलेक्टर श्री सौरभ कुमार से कही तो संवेदनशील कलेक्टर ने उनके आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उनकी मांग को पूरा करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की। उन्होंने मौके पर उपस्थित खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदिका अमरमती बाई की बेटी ममता कैवर्त के नाम पर राशनकार्ड बनाने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आवेदिका से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर ममता कैवर्त के नाम पर पात्रतानुसार प्राथमिकता राशनकार्ड जारी किया। अब उन्हें बम्हनीकोना के राशन दुकान से पात्रतानुसार चावल नमक, शक्कर सहित अन्य राशन मिलेगा। कलेक्टर जनचौपाल में अपनी फरियाद तत्काल पूरी होने से अमरमती ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुँचे लोगों से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आवेदकों ने बारी-बारी से कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की। जनचौपाल में आज 133 लोगों ने आवेदन दिए। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता, नौकरी की मांग, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, मुआवजा प्रकरण के निराकरण, लंबित मजदूरी भुगतान, बिजली समस्या संबंधी शिकायतें, नामांतरण, सीमांकन, पेंशन प्रकरण, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण सहित अन्य आवेदन भी शामिल रहे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विश्वदीप, निगमायुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, वनमण्डलाधिकारी कोरबा श्री अरविंद पीएम, डीएफओ कटघोरा श्री कुमार निशांत, श्री अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू एवं दिनेश कुमार नाग सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।