टीकाकरण कराएं तथा अपने बच्चों का होने वाली बीमारियों से बचाएं
12 अगस्त से जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 होगा प्रारंभ
इन्द्रधनुष अभियान 5.0 तीन चरणों में होगा आयोजित
कोरबा 27 जुलाई 2023. कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वा अधिकारी डॉ. एस. एन केशरी के नेतृत्व में जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान 50 आयोजित किया जाएगा। भारत शासन के निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण का बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 चलाया जा रहा है। अभियान में जिले के टीकाकरण कवरेज वाले शहरी क्षेत्रों एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों पर अपेक्षाकृत ध्यान देने हेतु तथा टीकाकरण से वंचित एवं छूटे हुए 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाएगा। मिशन इन्द्र धनुष अभियान जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा शहरी तथा समस्त टीककरण केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2023 तीन चरणों में आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर 2023 तथा तृतीय चरण 09 से 11 अक्टूबर 2023 तक होगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़िकरण एवं मीजल्स और रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए बच्चों को टीकाकृत किए जाने हेतु 0 से 5 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं, लेफ्ट आउट ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित कर टीकाकृत किया जाएगा। इस हेतु शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी ने जिले के जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करने तथा आवश्यक सहयोग प्रदान करने कहा है। साथ ही जिले के नागरिकों से अपने 0 से 5 वर्ष के टीकाकरण हेतु छूटे हुए बच्चों तथा जिन बच्चो का रूटीन टीकारण होना है सहित गर्भवती महिलाओं को अपने नजदीकी टीका केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने हेतु अपील की है।