के एन कॉलेज में निकली मतदाता जागरूकता
कोरबा 27 जुलाई। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मतदाताओं को एवं आम जनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया । सभी छात्र छात्राएं एवं समस्त सहायक प्राध्यापकों ने मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम के माध्यम से अपनी एकजुटता दिखाते हुए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए एवं सही व्यक्ति का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय की स्वीप नोडल प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान ने बताया कि पूरी रैली में छात्र.छात्राओं का मनपसंद नारा था घर के छोड़ो सारे काम सबसे पहले करो मतदान। मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट, बीएड संकाय एवं एमएससी रसायन शास्त्र विभाग के समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ एस सी तिवारी, डॉ अर्चना सिंह, बी के वर्मा एटीवी नरसिम्हम, श्रीमती सुशीला कुजूर,श्रीमती बीना विश्वास, श्रीमती ललिता साहू , स्वप्निल जायसवाल, श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती विमला का भरपूर योगदान रहा।