टोका-टाकी को लेकर दो पक्षों में मारपीट
कोरबा 26 जुलाई। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सीतामणी बस्ती के विकास नगर मोहल्ले में रात्रि 10 बजे के लगभग एक-दूसरे को टोकाटाकी किये जाने को लेकर युवकों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए काउंटर अपराध पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीतामणी विकास नगर निवासी अभिषेक गभेल उम्र 20 पिता अयोध्या प्रसाद गभेल के घर के सामने रात्रि 10 बजे के लगभग नितेश खांडेकर उम्र 21 एवं उसका एक अन्य साथी गाली-गलौज कर रहे थे। इस बात पर टोकते हुए अभिषेक गभेल ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो दोनों युवक उससे झगड़ा करते हुए उलझ गए। किसी तरह से इस विवाद को अभिषेक का पिता अयोध्या प्रसाद गभेल ने समाप्त कराया जिसके बाद पुन: नितेश एवं उसका साथी उलझने लगे। यह देखकर अभिषेक का पिता अयोध्या प्रसाद सिटी कोतवाली में रिपोर्ट करने के लिए जाने लगा तो उसे पत्थर मारकर नितेश और उसके साथी ने घायल कर दिया। जिसके बाद अयोध्या प्रसाद एवं उसका पुत्र भी उन दोनों से भिड़ गए। जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मोहल्ले वालों ने वहां पहुंचकर किसी तरह से मारपीट को मध्यस्थता कर बंद कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष सिटी कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने उभय पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक क्रमश: 446/23, 447/23 धारा 294, 506बी, 323, 34 भादवि के तहत एकराय होकर मारपीट किये जाने का जुर्म दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना शुरू कर दी है।