यूरिया बिक्री में अनियमितता मिलने पर कटघोरा के केशरी बीज भण्डार का पंजीयन निलंबित

यूरिया बिक्री में अनियमितता पाये जाने पर उप संचालक कृषि ने की कार्यवाही

निलंबन खत्म होने तक दुकान से नही होगी यूरिया की बिक्री

कोरबा। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर जिले में यूरिया बिक्री में अनियमितता करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले के किसानों को यूरिया प्रचुर मात्रा में और सही दाम में उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन सजग और गंभीर है। कटघोरा के मेसर्स केशरी बीज भण्डार पर यूरिया बिक्री में अनियमितता पाये जाने के कारण बीज भण्डार का उर्वरक पंजीयन प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के टॉप 20 यूरिया खरीदी करने वाले किसानों की जांच प्रतिवेदन के आधार पर मेसर्स केशरी बीज भण्डार कटघोरा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 5 और गुणा 5 का उल्लंघन एवं अनियमितता का दोषी पाया गया जिसके कारण केशरी बीज भण्डार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस के जवाब में केशरी बीज भण्डार द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया जो कि संतोष जनक नहीं पाया गया। उप संचालक कृषि ने बताया कि यूरिया बिक्री में अनियमितता पाये जाने के कारण मेसर्स केशरी बीज भण्डार कटघोरा का पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में उक्त दुकान में उर्वरक का व्यवसाय करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Spread the word